World Food Day 2019 : 16 अक्टूबर को क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड फूड डे, क्या है उद्देश्य | Boldsky
  • 5 years ago
World Food Day or World Food Day is being celebrated worldwide on 16 October. The United Nations Food and Agriculture Organization (FAO) was established on this day in the year 1945. The goal of this international organization is to eradicate hunger from the world. The theme of the World Food Day of 2019 is - 'Our work, our future, healthy diet for zero hunger'.

16 अक्टूबर को दुनियाभर में विश्व खाद्य दिवस या वर्ल्ड फूड डे (World Food Day ) मनाया जा रहा है। साल 1945 में इसी दिन संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) की स्थापना हुई थी। इस अंतर्राष्ट्रीय संगठन का लक्ष्य है दुनिया से भुखमरी मिटाना। साल 2019 के वर्ल्ड फूड डे की थीम है – ‘हमारे कार्य, हमारा भविष्य, जीरो हंगर के लिए हेल्दी डायट्स।’

#Worldfoodday #16october #Theunitednation
Recommended