मेकअप से बदला चेहरा, कोई नहीं पहचान पाया

  • 5 years ago
चीन में इन दिनों ऐसा मेकअप ट्रेंड पकड़ रहा है. जिसमें महिला का पूरा चेहरा बदल दिया जाता है। क्वी हुआहुआ नाम की महिला का एक वीडियो सामने आया। उसने खुद का मेकअप कर अपनी शक्ल ही बदल डाली। उसने जॉ लाइन से लेकर नोज साइज भी बदल लिया। मेकअप के दौरान उसने कई लोशन और क्रीम का इस्तेमाल किया। वीडियो चीनी प्लेटफॉर्म YouKu पर 1 घंटे में वायरल हो गया। इसे देखने वालों को विश्वास ही नहीं हो रहा था।

Recommended