खिलाड़ी का हिजाब उतरा तो विरोधी टीम ने की मदद

  • 5 years ago
फुटबॉल ग्राउंड पर दिखा दिल छू लेने वाला नजारा। मैच में एक महिला खिलाड़ी का हिजाब खुल गया था। इसे देख विरोधी टीम के खिलाड़ियों ने मदद की। ताकि वह अपना हिजाब ठीक कर सके और बाल न दिखें। इस्लामिक मान्यता में महिलाओं का सिर ढंका होना चाहिए। विरोधी टीम के इस काम को स्टेडियम में तालियां बजने लगीं