VIDEO: युवती की शादी के बाद रात 1 बजे ससुराल में पहुंच गया प्रेमी, घरवालों ने पकड़कर धुना

  • 5 years ago
Deoria district: lover beaten by girl's relatives, video goes to viral

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में रुद्रपुर कोतवाली के एक गांव में एक प्रेमी को बांधकर पीटा गया। रात के अंधेरे में वह अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। रात करीब 1 बजे वह प्रेमिका के घर में घुसा, तभी वहां उसके घरवालों ने देख लिया। फिर तो युवक कर जमकर पीटा और घर से बाहर ले आए। उसे एक पेड़ में रस्सी से बांध दिया। उसके बाद पूछताछ करते हुए उसे प्रताड़ित किया। पता चला कि युवक रूद्रपुर कोतवाली के डालागांव का रहने वाला है। युवती के घरवालों ने पीटते हुए प्रेमी का वीडियो भी रिकॉर्ड किया। यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, पुलिस उसे पीटने वालों की तलाश में जुट गई।