कैलिफोर्निया के जंगलों में भीषण आग

  • 5 years ago
 अमेरिका के कैलिफोर्निया के जंगलों में पिछले दो दिनों से भड़की आग ने शनिवार को विकराल रूप ले लिया। इसके चलते करीब 1 लाख लोगों को अपना घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है। आग इतनी तेज है कि यह हर घंटे करीब 800 एकड़ इलाका इसकी चपेट में आ रहा है। पुलिस अफसरों के मुताबिक, अब तक सैन फर्नांडो वैली में 7542 एकड़ का इलाका जल चुका है। आग अब लॉस एंजिल्स शहर से सिर्फ 32 किमी दूर रह गई है। इसे बुझाने की कोशिशों में तेजी लाई गई है। हालांकि, शुक्रवार शाम तक पूरे इलाके की आग में से सिर्फ 13% आग पर ही काबू पाया जा सका।