गूगल ने डूडल बनाकर इस महान शख्सियत को दिया है सम्मान

  • 5 years ago
12 अक्टूबर 1864 में बंगाल के बाकरेगंज में जन्मी कामिनी रॉय का शनिवार को 155 वां जन्मदिन है. कामिनी रॉय जानी मानी बंगाली कवियत्री, समाजसेवी और शिक्षाविद् थी, जिन्होंने ब्रिटिश काल में संस्कृत में ग्रेजुएश किया था। कोलकाता के बेथुन कॉलेज में उन्होंने 1886 में बीए ऑनर्स किया और फिर वहीं पढ़ाने लगी थी.

Recommended