अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत, गुस्साए लोगों ने पुलिस पर किया पथराव

  • 5 years ago
man-died-during-treatment-in-allahabad

प्रयागराजः जिले के कोरांव थाना क्षेत्र में बीते बुधवार को दबंगों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी थी। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज यानी कि शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। मृतक अपने पांच भाइयों में तीसरे नंबर पर था। युवक की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने शव को रखकर चक्काजाम कर दिया।

परिजनों द्वारा चक्काजाम करने पर लोगों को समझाने गई पुलिस की टीम पर पथराव कर दिया। इस पथराव में सीओ मेजा सहीराम, एसओ मांडा प्रिंस दीक्षित व कुछ अन्य पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। ग्रामीणों के अचानक पथराव शुरू कर देने से पुलिस वाले कुछ समझ नहीं सके। मामला शांत होने के बाद एसपी यमुनापार दीपेंद्र नाथ चौधरी ने मृतक रमेश के पिता अमरनाथ और कुछ लोगों से बातचीत की।