मॉब लिंचिगः रिश्तेदार के घर से लौट रहे चचेरे भाइयों को बच्चा चोर बताकर पीटा

  • 5 years ago
mob-beaten-two-cousin-sister-in-mob-lynching-rajasthan

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में आसीन्द थाना क्षेत्र के नारायणपुरा में रिश्तेदार पिता-पुत्र की मौत पर शोक जता कर गांव लौट रहे बठेड़ा के दो चचेरे भाइयों को भीड़ ने बच्चा चोर बताकर पीट दिया। साथ ही उन्हें दो घंटे तक बांधकर रखा रहा। पुलिस को जब घटना का पता चला तो आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची और दोनों पीड़ितों को भीड़ से छुड़ाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बठेड़ा निवासी दूदाराम पुत्र अंबालाल भील ने कहा कि उसके रिश्तेदार पिता-पुत्र की पिछले दिनों बनेड़ा थाना इलाके में जोगणिया माता जाते समय सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इसके चलते वह अपने चचेरे भाई शंकर पुत्र भंवर भील के साथ रिश्तेदार की मौत पर शोक व्यक्त करते नारायणपुरा गये थे।

Recommended