आगरा-मुंबई हाइवे पर ट्रक में लगी आग

  • 5 years ago
गुना. गुना में आगरा-मुंबई हाइवे में म्याना चौराहे के पास आलू से भरे चलते ट्रक में आग लग गई। भीषण आग से ट्रक जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रक में आलू लदा हुआ था। उपनिरीक्षक हरिओम रघुवंशी ने बताया ट्रक आगरा से मुंबई जा रहा था। म्याना चौराहे पर पहुंचा और हाइवे पर ही अचानक ट्रक में आग लग गई। आग लगते ही ड्राइवर को पता लगा और वह गाड़ी रोका और भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने बताया कि फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।