Gear Up : 1 अप्रैल 2020 से पहले ही बेच दीं 2 लाख बीएस6 कारें

  • 5 years ago
जहां एक ओर देश की सभी ऑटो निर्माता कंपनियां अपनी कारों को बीएस 6 बनाने के लिए तरह-तरह के प्रयास कर रही हैं तो वहीं दूसरी ओर देश की सबसे बड़ी ऑटो निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अपनी बीएस6 कारों की 2 लाख से ज्यादा गाड़ियों की बिक्री इस मानक के लागू होने से पहले ही कर दीं। 1 अप्रैल 2020 से भारत में बीएस6 मानक लागू होने जा रहा है इसके बाद देश में न तो बीएस 4 कारें बिकेंगी न ही रजिस्टर होंगी। देखें ये पूरा वीडियो।



6 महीने में मारुति ने बेचीं 2 लाख से ज्यादा बीएस6 कारें। हाल ही में कंपनी ने बाजार में 369 लाख में एस प्रेसो को लॉन्च किया। मारुति की पहली बीएस6 कार थी बलेनो । बीते अप्रैल में ही कंपनी ने बीएस6 ऑल्टो 800 को भी लॉन्च किया था। स्विफ्ट, डिजायर, अर्टिगा, एक्सएल6 जैसी कारें भी बीएस6 के साथ हैं उपलब्‍ध।