UP: जब SHO के सिर पर चढ़ बैठा बंदर

  • 5 years ago
पुलिसकर्मी की पीठ पर बंदर चढ़ने का वीडियो वायरल हो गया, बिना घबराए, SHO श्रीकांत द्विवेदी ने अपना काम जारी रखा. उन्होंने कहा- लगभग 1-1:30 बजे बंदर अचानक थाने में आ गया था, उसने सबसे पहले महिला कॉन्स्टेबल रश्मी को पकड़ लिया, जब वो चिल्लाकर भागी तो उसने उसे पैर में काट लिया, उसके बाद आकर मेरी बेंच पर बैठ गया. मैं अपना काम कर रहा था. अगर मैं जरा भी हिलता तो वो अटैक कर देता, उसके बाद वो मेरी कुर्सी पर चढ़ गया, किसी तरह से उसे केला देकर हटाया गया, रात भर वो थाने में ही रहा, सुबह वन विभाग की टीम से उसे पकड़वाकर जंगल में छुड़वाया गया

#Monkey #Animal #AnimalFunnyVideos

Recommended