बकरियों से सामोथ्राकी द्वीप पर संकट

  • 5 years ago
लाइफस्टाइल डेस्क. ग्रीस के सामोथ्राकी द्वीप पर मौजूद 10 हजार से अधिक बकरियां उसे बर्बादी की ओर ले जा रही हैं। जंगली बकरियां द्वीप पर मौजूद ज्यादातर वनस्पति चर चुकी हैं। द्वीप वीरान मैदान में तब्दील हो गया है। वहीं, आईलैंड प्रशासन को यूनेस्को की ओर से द्वीप को जैवमंडल रिजर्व का दर्जा मिलने की उम्मीद पर पानी फिरता नजर आ रहा है। खूबसूरती कम के कारण पयर्टकों की संख्या घटने का सीधा असर अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है।