हेयर सलून में खिड़की तोड़ते हुए अंदर घुसा हिरण

  • 5 years ago
न्यूयॉर्क. लॉन्ग आइलैंड के एक हेयर सलून में हिरण खिड़की तोड़ते हुए अंदर आ गया। चपेट में आने से महिला ग्राहक घायल हो गई। हिरण के सलून में आने से वहां कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल रहा। जब हिरण वापस हुआ, तो उसके सींग में हेयर स्ट्रेटनर थे।