खुले आसमान के नीचे डिजिटल क्लास

  • 5 years ago
कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कनबेरी में गांव में एक शिक्षक ने शिक्षा अभियान चला रखा है। ऐसा वर्ग जो कभी स्कूलों तक पहुंच ही नहीं पाता शिक्षक सत्यनारायण मनहर उनतक स्कूल लेकर पहुंच जाते हैं। गांव में आए घुमंतू बच्चों के बीच जाकर सत्यनारायण उन्हें पढ़ा रहे हैं। यह बच्चे हमेशा एक गांव से दूसरे गांव कचरा या जंगलों में जड़ी बूटी बीनने जाते हैं। यह इनका खानदानी पेशा ही होता है। ऐसे में इनकी छोटी बस्ती में खुले आसमान के नीचे यह क्लास लग रही है।