SP ने दिया फरमान, English में लिखो Applications | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Police personnel of Balrampur district of Uttar Pradesh are now forced to reopen books. This order has been given .. This order is causing trouble for the jawans ... This order of SP Ranjan Dev Verma last week, all the police stations of the district, district Police have been released after the headquarters and held workshops in police lines ..

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के पुलिस जवानों को अब फिर से किताबें खोलने को विवश होना पड़ रहा है..दरअसल बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) देव रंजन वर्मा ने सभी पुलिसकर्मियों को अंग्रेजी अखबार पढ़ने और छुट्टी के लिए अंग्रेजी में एप्लिकेशन देने के आदेश दिए हैं..यही आदेश जवानों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है..एसपी रंजन देव वर्मा का यह आदेश पिछले सप्ताह जिले के सभी पुलिस स्टेशनों, जिला पुलिस मुख्यालय और पुलिस लाइंस में वर्कशॉप आयोजित होने के बाद जारी किया गया है..

#SPOrders #EnglishApplications #Policemen

Recommended