माताजी को अर्पित की गई दो किमी लंबी चुनरी

  • 5 years ago
इंदौर. प्लास्टिक मुक्त भारत के संकल्प को लेकर रविवार को चुनरी यात्रा का आयोजन किया गया। बड़ा गणपति से प्रारंभ हुई यह यात्रा बिजासन मंदिर पहुंच पाती इससे पहले ही झमाझम बारिश प्रारंभ हो गई। झमाझम बारिश में भी यात्रा प्रारंभ रही। बिजासन मंदिर पर माता को दो किलोमीटर लंबी चुनरी अर्पित की गई।

Recommended