Kazind 2019 में दिखा India-Kazakhstan army का हौसला, आप भी देखिए | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
On the second day of the Indo-Kazakhstan joint military exercise Kajind in the military area of ​​Pithoragarh, the soldiers and officers of both the countries tested their preparations to deal with adverse situations. The soldiers learned the tricks to overcome the obstacles encountered during the war. During the exercises, the jawans practiced tackling adversity such as jumping from the mountains, climbing in high altitudes with ropes. There is a lot of enthusiasm in the soldiers of both the countries. From Friday morning to late evening, the soldiers of Indo-Kazakhstan sweated profusely.

पिथौरागढ़ के सैन्य क्षेत्र में चल रहे भारत-कजाकिस्तान संयुक्त सैन्याभ्यास काजिंद के दूसरे दिन दोनों देशों के जवानों और अधिकारियों ने प्रतिकूल हालातों से निपटने की अपनी तैयारियों को परखा। जवानों ने युद्ध के दौरान आने वाली बाधाओं से पार पाने के गुर सीखे। सैन्याभ्यास के दौरान पहाड़ों से कूदना, रस्सियों के सहारे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में चढ़ना-उतरना, जैसी विपरीत परिस्थितियों से निपटने का अभ्‍यास जवानों ने किया। दोनों देशों के जवानों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। शुक्रवार की सुबह से लेकर देर शाम तक भारत-कजाकिस्तान के सैनिकों ने जमकर पसीना बहाया।

#Kazind2019 #IndianArmy #KazakhstanArmy

Recommended