Harbhajan Singh may announce International retirement to play for THE HUNDRED league| वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
Harbhajan Singh is the only Indian player to enter the draft for the inaugural season of The Hundred.England and Wales Cricket Board (ECB) are set to start the latest format of the game next summer with eight city-based teams participating in it. Harbhajan Singh is very much interested in playing The Hundred. However, he has not discussed it with the BCCI.

टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह बहुत जल्द इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले सकते हैं. लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हरभजन सिंह को द हंड्रेड टूर्नामेंट के ड्राफ्ट में शामिल किया गया है. ऐसे में अगर हरभजन सिंह किसी भी टीम के हिस्सा होते हैं. तो उन्हें मजबूरन संन्यास लेना होगा. चूँकि, बीसीसीआई भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति संन्यास लेने के बाद ही देता है. उदाहरण के तौर पर, युवराज सिंह ने हाल ही में ग्लोबल टी20 टूर्नामेंट में संन्यास लेने के बाद ही खेल पाए थे. बिना रिटायरमेंट के बीसीसीआई किसी भी भारतीय खिलाड़ियों को NOC नहीं देता है.

#HarbhajanSingh #TeamIndia #TheHundred
Recommended