'मामंगम' में ममूटी ने दिखाई कलारी की कला

  • 5 years ago
बॉलीवुड डेस्क. साउथ सुपरस्टार ममूटी की अगली फिल्म 'मामंगम' का हिंदी टीजर रिलीज हो गया है। यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है जिसमें ममूटी सबसे पुरानी मार्शल आर्ट कलारी की कला दिखाते नजर आ रहे हैं। यह फिल्म मूल रूप से मलयालम में बनी है और मलयालम सिनेमा की सबसे बड़े बजट वाली फिल्मों में से एक है। यह फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज होने की सम्भावना है।

Recommended