प्रयागराज: ATM कैशवैन से 1.60 करोड़ रुपए की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

  • 5 years ago
1-60-crore-rupees-stolen-from-atm-cashman-in-prayagraj

प्रयागराज। इलाहाबाद जंक्शन के सिविल लाइन में कैशवैन से 1.60 करोड़ रुपए चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कैशवैन के साथ पहुंचे तीन कर्मचारियों को जानकारी तब हुई, जब वह दूसरे एटीएम में रुपये डालने पहुंचे। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस ने तत्काल शहर के सभी इलाकों में नाकेबंदी कर दी। साथ ही रेलवे जंक्शन के आसपास संदिग्ध लोगों की चेकिंग शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार, एसआईएस प्रोसीजर कैश मैनेजमेंट कंपनी शहर के कई एटीएम में नकदी डालने का काम करती है। गुरुवार शाम कंपनी के तीन कर्मचारी कस्टोडियन बलराम चौधरी, गनमैन अजय दुबे व ड्राइवर राजकुमार जंक्शन के सिविल लाइंस साइड स्थित एसबीआई एटीएम में नकदी डालने पहुंचे। करीब 18 लाख रुपए एटीएम में डालने के बाद सभी शाहगंज स्थित एटीएम पर पहुंचे। उनका कहना है कि वहां जैसे ही रुपए निकालने के लिए कैशवैन में पीछे पहुंचे तो वहां रखा नकदी भरा बक्सा गायब मिला। सभी भागकर वापस सिविल लाइंस साइड स्थित एटीएम के पास पहुंचे और गार्ड दिनेश मिश्रा से पूछताछ की। कोई जानकारी न मिलने पर सूचना देकर पुलिस को बताया कि कैशवैन से 1.60 करोड़ रुपए भरा बक्सा चोरी चला गया है।