महानंदा नदी के किनारे पर डूबी नाव

  • 5 years ago
कटिहार. पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के ईटहरी थाना के डालडोलिया वाजिदपुर में जगन्नाथपुर घाट पर गुरुवार की रात 8:15 बजे 70-80 लोगों से भरी नाव महानंदा नदी के किनारे डूब गई। घटना बंगाल-बिहार सीमा के पास घटी। नाव की क्षमता 30-40 लोगों की थी, लेकिन उसपर क्षमता से दोगुणा लोग सवार हो गए थे। हादसे में दो दर्जन से अधिक लोग लापता हैं। चार शव बरामद हुए हैं।

Recommended