ज्वैलर्स को उलझाकर युवक ने की चोरी

  • 5 years ago
इंदौर. एक ज्वैलर्स को बातों में उलझाकर युवक ने ड्राज से सोने के पैंडल की थैली चुरा ली। कुछ दिन बाद ज्वैलर्स को थैली नहीं मिली तो उन्होंने सीसीटीवी कैमरे खंगाले। उसमें बदमाश थैली चुराते हुए दिखाई दे रहा है। फिर पुलिस को सूचना दी।

परदेशीपुरा पुलिस ने नंदानगर के अंकुर ज्वैलर्स के संचालक रामचंद्र जायसवाल की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज कर लिया है।

Recommended