80 Lakha Bill Disputed

  • 5 years ago
जल सप्लाई विभाग के पानी सप्लाई की टेंकी को लगी मोटर का बिजली बिल 80 लाख रूपये के करीब आना और ना जमा करवाने के कारण जिला कपूरथला के 4000 से अधिक अवादी वाला गांव लखन कला के गरीब लोगी को पिछले दो हफ्ते से पीने वाले पानी की एक -एक बूंद के लिए तरस ना पड़ रहा है ! जब कि पंजाब सरकार के चीफ प्रिंसिपल सक्तर दुवारा जारी सख्त आदेश पत्र मुताविक जल सप्लाई विभाग स्कीम के तहत पंजाब पावर कोम विभाग किसी भी सूरत में गांव या शहरी क्षेत्र में बनी पानी स्टोर करने वाली टेनकियो के बिजली मोटर कनेक्शन नहीं काट सकती ! क्या है पूरा मामला देखते है जिला कपूरथला के लखन कला गांव से ------


वाइस ओवर ---- जिला कपूरथला के गांव लखन कला जिन की 4000 से अधिक अबादी वाला गांव है इस गांव में 80 % लोग ग़रीब वर्ग से सबंधित है ! गांव लखन कला क्षेत्र निवासियों के मुताबित वे बिल की अदायगी समय -समय पर करते रहे जिस के बाद भी जल सप्लाई विभाग दुवारा बिजली विभाग के 80 लाख के करीब आए बिजली बिल का भुगतान ना होने के कारण टैंकी बिजली पानी कनेक्शन काट जान नाल क्षेत्र के लोग पिछले 10 दिन से अधिक दिनों से पीने वाले पानी की एक -एक बूंद के लिए तरसने को मजबूर होना पड़ रहा है ! दूसरी और लाखो रूपये बिल लेना फिर बिल जमा ना होना यह बात सबंधित विभाग की कार्य करनी पर कई सवाल तो खड़े कर रही है ! आम लोगो दुवारा जमा बिल के पैसो का हुए गवन को लेकर गांव लखन कला निवासियों ने उच्च पादरी जाँच की मांग की दूसरी और लोक भलाई मंच ने मोर्चा सँभालते हुए क्षेत्र के लोगो पीने का पानी मोहिया करवाते सरकार से अपील की------

Recommended