पुल टूटने से अंबिकापुर-यूपी मार्ग से संपर्क कटा
  • 5 years ago
रायपुर. छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में पिछले 24 घंटे से भी ज्यादा समय से जारी बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। कोरबा में लीलागर नदी उफान पर आ गई है। जिसके चलते दीपका खदान में पानी घुसने से मशीनें डूब गई हैं। जिसके चलते कोयला उत्पादन बंद हो गया है। वहीं 200 गांवों का संपर्क टूट चुका है। बारिश के चलते सोमवार को बिलासपुर-कटघोरा हाईवे पर बना पुल टूट जाने से उत्तर प्रदेश से संपर्क कट गया है। सैकड़ों वाहन रास्ते में फंसे हैं। बिलासपुर में 24 घंटे में 3 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है। दो लोगोें की मौत हो गई, जबकि रायगढ़ में केलो नदी का पानी सड़क पर बह रहा है। 
Recommended