पुलिया पर फंसे दो ट्रक

  • 5 years ago
सिवाड़ (सवाईमाधोपुर)। सिवाड़ कस्बे में पानी की रपट पर रविवार को दो ट्रक बनास नदी के तेज बहाव में फंस गए। दोनों ट्रकों के ड्राइवरों को ग्रामीणों ने बहादुरी के साथ निकाल लिया लेकिन ट्रक वहीं फंस गए। अब पानी के बहाव धीमा पड़ने के साथ ही ट्रकों को क्रेन की सहायता से निकाला जाएगा।