Yuvraj Singh says Rohit Sharma should be captain in T20 instead of Virat Kohli | वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
World Cup-winning former India all-rounder Yuvraj Singh has said India can try split captaincy if the team management feels there is too much workload on Virat Kohli who is currently leading the side in all 3 formats in international cricket.Yuvraj Singh suggested Rohit Sharma can lead India in the shorter formats, given his success in Indian Premier League over the years. However, the batting superstar said it's up to to the team management to make the call if they are considering the workload of the world's best batsman.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने सुझाव दिया कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली के तीनों प्रारूप में कप्तानी के बोझ को कम करने लिए टी-20 में रोहित शर्मा को कप्तान बनाया जा सकता है। रोहित सीमित ओवर की भारतीय टीमों के उप कप्तान हैं और आईपीएल में सबसे सफल कप्तान हैं जिन्होंने मुंबई इंडियंस की अगुआई करते हुए चार खिताब दिलाए हैं। युवराज ने कहा कि अगर कोहली सभी तीनों प्रारूपों में टीम की कप्तानी के बोझ से लदे हैं तो यह बुरा विचार नहीं है। युवराज ने मीडिया चैनल से कहा, 'पहले महज दो प्रारूप -वनडे और टेस्ट- हुआ करते थे इसलिए एक कप्तान होना सही था। लेकिन अब तीन प्रारूप हो गये हैं और अगर विराट को दबाव महसूस हो रहा है तो शायद उन्हें टी20 प्रारूप में किसी को आजमाना चाहिए।

#YuvrajSingh #ViratKohli #RohitSharma
Recommended