45 साल के व्यक्ति ने अमृतसर के एक होटल में की ख़ुदकुशी

  • 5 years ago
अमृतसर थान सिविल लाइन के अधीन आते इलाका कवीन्स रोड पर स्थित एक होटल में एक व्यक्ति की और से ख़ुदकुशी का मामला सामने आया है जानकारी देते हुए थाना प्रभारी शिव दर्शन सिंह ने बताया की उनको सुचना मिली की कवीन्स रोड पर स्थित होटल खैबर में एक व्यक्ति ठहरा हुआ था जिसने आज ख़ुदकुशी कर ली है पुलिस अधिकारी ने बताय की होटल के रिकार्ड में उसकी पहचान सतिंदर कुमार उम्र करीब 45 साल है जिला गुरदासपुर के रूप में हुई है और उसकी शादी नहीं हुई है और मृतक के पास से एक सुसाइड नॉट भी मिला है जिस में उसने लिखा है की उसने जीएसटी की रिटर्न न भरने के कारण ख़ुदकुशी की है उसने व्हाट्सप पर अपने घर भाई को भी मैसेज भेजता की में खुदकुशी के कर रहा हु पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है हुए धारा 174 के अधीन मुकदमा दर्ज करलिया है

Recommended