Howdy Modi में Article 370 का जिक्र करने पर भड़कीं Mehbooba Mufti | वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
PM Modi said in his speech that India had a big challenge for the last 70 years, which his government has now given away. PM Modi said that after the removal of Article 370 from Jammu and Kashmir, the long-standing discrimination against women, children and Dalits of the state is now over. At the same time, PDP chief and former Jammu and Kashmir Chief Minister Mehbooba Mufti has tweeted in a sharp tweet about this speech of PM Modi.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में आयोजित 'हाउडी मोदी' इवेंट के दौरान जहां आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को जमकर घेरा तो वहीं जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि भारत के सामने पिछले 70 सालों से एक बड़ी चुनौती थी, जिसे उनकी सरकार ने अब फेयरवेल दे दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद राज्य की महिलाओं, बच्चों और दलितों के साथ लंबे समय से हो रहा भेदभाव अब खत्म हो गया है। वहीं, पीएम मोदी के इस भाषण को लेकर पीडीपी प्रमुख और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर तीखा पलटवार किया है।

#MehboobaMufti #PMModi #Article370 #HowdyModi
Recommended