किन्नर सम्मेलन का हुआ आयोजन

  • 5 years ago
अशोकनगर। शहर में पहली बार निकली किन्नरों की गंगा कलश यात्रा को देखने शहर थम गया। 10 प्रांतों से आए किन्नर जिन रास्तों ने निकले वहां शहरवासियों ने उनका स्वागत किया। देशभक्ति गीतों के अलावा भजन और फिल्मी गीतों पर पूरे रास्ते डांस करते हुए किन्नरों के साथ युवाओं ने सेल्फी लेकर उनका आशीर्वाद भी लिया। इसके बाद किन्नरों की शोभायात्रा तारवाले बालाजी के मंदिर में पहुंची और घंटा चढ़ाया। 

Recommended