बेघर हुए लोगों के लिए रेसिडेंशियल वैन बनाई

  • 5 years ago
वॉशिंगटन. पिछले साल नवंबर में कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग से 14 हजार घर जलकर खाक हो गए। 50 हजार लोगों को अपना घर छोड़कर कहीं और जाना पड़ा। 85 लोगों को जान भी गंवानी पड़ी। सामाजिक कार्यकर्ता वूडी फेयरक्लोथ ऐसे ही बेघरों के लिए रेसिडेंशियल वैन (आरवी) बनाने में जुटे हैं। हाल ही में एक वैन को कैलिफोर्निया की एक बुजुर्ग को देने के लिए 1900 किमी ड्राइव करके गए।