Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 9/20/2019
कुछ सप्ताह पहले खबर आई थी कि 'मैरीकॉम' और 'सरबजीत' बनाने वाले फिल्म निर्देशक उमंग कुमार अब अक्षय कुमार को लेकर 'फाइव' फिल्म बनाने वाले हैं जिसमें अक्षय पांच भूमिका करने वाले हैं, लेकिन अब खिलाड़ी कुमार इस फिल्म से अलग हो गए हैं। तारीखों की समस्या के चलते अक्षय कुमार को यह फिल्म छोड़ना पड़ी। अक्षय को लेकर नीरज पांडे ने 'क्रेक' और 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' बनाने वाले हैं। इस समय अक्षय 'जॉली एलएलबी' में व्यस्त हैं। अक्षय अपने खास निर्देशक नीरज की फिल्म को पहले करना चाहते हैं और इस वजह से उन्होंने फाइव छोड़ दी है।

Category

🗞
News

Recommended