अमेरिका, कोलंबिया पर टूटा जिका विषाणु का कहर | Zika Virus In Colombia

  • 5 years ago
मच्छरों से उत्पन्न विषाणु जिका ने ब्राजील के बाद कोलंबिया में भी कहर ढाना शुरू कर दिया है और यहां भी 13500 से अधिक लोग इससे संक्रमित हो गए हैं। जबकि अमेरिका में मच्छर जनित जिका वायरस के संक्रमण के पांच मामले सामने आए हैं। इनमें से फ्लोरिडा में तीन और इलिनोइस में दो मामले दर्ज किए गए है। कोलंबिया के स्वास्थ्य मंत्री अलेजांद्रो गविरिया ने बताया कि जिका का संक्रमण आने वाले समय में और फैलने की आशंका है। उन्होंने कहा कि इससे करीब सात लाख लोग संक्रमित हो सकते हैं। पैन अमेरिकन हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के आंकड़े का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि यह आंकड़ा ब्राजील के बाद सर्वाधिक है।

Category

🗞
News

Recommended