लव मैरिज पर पंचायत का फरमान—दुल्हन के परिजनों को दूल्हे वाले दें 18 लाख रुपए
  • 5 years ago
Panchayat Ordered to bharatpur Groom for rs 18 lakh give to Bride Family

भरतपुर। प्रेमी जोड़ों की शादी और उन्हें खुलकर जीने की आजादी के खिलाफ अक्सर हरियाणा की खाप पंचायतों के अजीब फरमान सामने आते रहे हैं, मगर अब ऐसा ही राजस्थान के भरतपुर में भी आया है।

भरतपुर जिले के रुदावल थाना क्षेत्र की एक लड़की ने गांव रूपवास के लड़के हिमांशु से प्रेम विवाह कर लिया। इस पर पंचायत ने दूल्हे के परिवार को दुल्हन के परिवार को 18 लाख रुपए देने का तुगलकी फरमान सुना दिया। आदेश यह है कि दूल्हे के परिजनों ने रकम नहीं दी तो दुल्हन के परिजन उसे वापस अपने घर ले जाएंगे।

पूरी कहानी में नया मोड़ तो तब आ गया जब इस मामले में खुद दुल्हन अपने पति के पक्ष में खड़ी हो गई और पंचायत के फरमान को मानने से यह आरोप लगाकार इनकार कर दिया कि उसे माता-पिता देह व्यापार में धकेलना चाहते हैं। इसलिए उसने अपनी मर्जी से नौ सितंबर 2019 को मंदिर में लव मैरिज कर ली और अब अपने पति के साथ रहना चाहती है।

Recommended