बच्चों के साथ मुख्यमंत्री ने चलाया लट्‌टू

  • 5 years ago
दुर्ग. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भिलाई में स्कूल शिक्षा विभाग और लैग्वेज लर्निंग फांउडेशन द्वारा आयोजित ‘नींव और भाषा पिटारा’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान वह एक शिक्षक बनकर बच्चों से मिले। उन्होंने बच्चों को पहले लट्‌टू (भौंरा) के बारे में बताया, फिर बच्चों के साथ मिलकर भौरा भी चलाया। दरअसल सरकार क्लास रूम में नई- नई गतिविधियों के जरिए बच्चों को कुछ नया सिखाने की कोशिश पर जोर दे रही है। मुख्यमंत्री ने यहां नींव और भाषा पिटारा कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने यहां अटल टिंकरिंग लैब के लोकार्पण के साथ ही सोया मिल्क का वितरण भी किया।

Recommended