मंत्री बोले, प्रशासन और नेताओं के गठजोड़ से रेत की चोरी जारी

  • 5 years ago
जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर को संस्कारधानी के नाम से जाना जाता है, लेकिन इन दिनों जबलपुर को पुलिस, प्रशासन और नेताओं की करतूत ने अवैध रेत कारोबार की राजधानी बना दिया है। संस्कारधानी में अवैध रेत कारोबारियों से लाखों रुपए का लेन-देन करने का एसडीओपी का वीडियो हाल ही में सामने आया तो हमने मामले की पड़ताल की। खुलासा बहुत शर्मनाक था। जबलपुर संभाग में सालाना हजार करोड़ का अवैध रेत कारोबार हो रहा है। वह भी खुलेआम। एसपी, कलेक्टर, नेता-मंत्री-विधायक सब मानते हैं कि ये कारोबार चल रहा है। सबने खुलकर स्वीकारा- ‘जी हां! ये रेत की चोरी है, अवैध कारोबार चल रहा है।’ ये भी कहा कि यह आज से नहीं, बरसों से चल रहा है। एसपी ने यहां तक कहा कि जब तक पाठक जैसों को न्यायिक संरक्षण मिलता रहेगा, हम कुछ नहीं कर सकते। विवादित एसडीओपी एसएन पाठक तो खुलकर बोलता था कि कोर्ट में 10 लाख खर्च करके स्टे लाया हूं। आप लिख सकते हैं तो लिखिए कि कोर्ट में क्या-क्या चल रहा है? (ऑडियो भास्कर के पास) आप नहीं जानते क्या?

Recommended