दिव्यांगों को बोलकर रास्ता बताएगी यह स्मार्ट छड़ी weWALK
  • 5 years ago
गैजेट डेस्क. तुर्की के डिजानर कुर्सत सेलन जो खुद एक दिव्यांग है ने स्मार्ट छड़ी डिजाइन की है। इसे वीवॉक नाम दिया गया है। इसे खासतौर से ऐसे लोगों के लिए तैयार किया गया है जो देख नहीं पाते। मॉडर्न तकनीक से लैस यह स्मार्ट छड़ी दिव्यांगों को बोलकर रास्ता बताती है। इसके साथ ही यह रास्ते में आने वाली दुकानों और इमारतों के बारे में भी जानकारी देती है। इसमें कई एडवांस्ड सेंसर लगे हैं, जो रास्ते में किसी भी तरह की बाधा आने पर यूजर को अलर्ट करते हैं। सेलन यंग गुरू अकादमी के को-फाउंडर है।
Recommended