बिजली का खंबा लगाने को लेकर भिड़े दो गुट

  • 5 years ago
-पुलिस थाना हेर कंबो के क्षेत्र सोहिया खुर्द में बिजली का खंभा लगाने को लेकर दो गुट में हुई तकरार हो गई। इसमें एक महिला समेत तीन व्यक्ति घायल हो गए। घायलों की पहचान अंग्रेज सिंह पुत्र बूटा सिंह, जैमल सिंह पुत्र मक्खन सिंह व मंजीत कौर पत्नी मेजर सिंह निवासी सोहिया खुर्द के रूप में हुई है। अस्पताल में उपचाराधीन अंग्रेज सिंह ने कहा कि बीते दिनों वह अपने खेत में काम कर रहा था, तभी बिजली बोर्ड की ओर से बिजली का खंभा लगाने के लिए भेजे गए कर्मचारी बिजली के खंभे की तार उसके खेत में लगा रहे थे। जब उसने कर्मचारियों को ऐसा करने से रोका तो जैमल सिंह, गुरविदर सिंह सहित सभी ने उससे झगड़ा करना शुरू कर दिया। लोहे की रॉड व ईट से हमला करके उसको जख्मी कर दिया और धमकियां देते हुए फरार हो गए।

Recommended