देश के सबसे बड़े Anant Chaturdashi समारोह में यह है झांकियों का इतिहास | Indore 2019 | Talented India

  • 5 years ago
आज अंनत चतुर्दशी का दिन है और इस रात को इंदौर की सबसे समृद्ध रात माना जाता है। यह एक ऐसी रात होती है, जब सारा शहर सोता नहीं है। पूरे भारत में मध्यप्रदेश के इंदौर में निकलने वाली झाकियों की चर्चाएं होती हैं। लोग कई दिनों पहले से इनकी तैयारियों में भी जुट जाते हैं, लेकिन इंदौर में अनंत चतुर्दशी पर निकलने वाली इन झांकियों का इतिहास क्या है, इस बारे में जानने के लिए हमें इतिहास में चलना होगा।
इंदौर में निकलने वाली झांकियों की परंपरा करीब 100 साल पुरानी है। जब इंदौर में मिलें चालू हुआ करती थी, तब यहां के मजदूर गणेशोत्सव को भव्य तरीके के साथ मनाते थे और अंत में गणेश विसर्जन सांस्कृतिक संदेश देती झांकियों के साथ होता था।

Recommended