INX Media मामले में Delhi HC की CBI को नोटिस । वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
In the INX Media case, the Delhi High Court on Thursday heard the bail pleas of former Finance Minister P Chidambaram. Meanwhile, the High Court has sent a notice to the CBI seeking a reply. Chidambaram's lawyer Kapil Sibal said that we have challenged judicial custody. Along with this, regular bell is sought.

आईएनएक्स मीडिया मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की बेल याचिका पर सुनवाई की। इस दौरान हाईकोर्ट ने सीबीआई को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि हमने न्यायिक हिरासत को चुनौती दी है। इसके साथ ही रेगुलर बेल मांगा है। हालांकि, कोर्ट की टिप्पणी के बाद कपिल सिब्बल ने जल्द सुनवाई की आग्रह भी किया था।

#INXMedia #Chidambaram #DelhiHighCourt

Recommended