lashkar-e-taiba का आतंकी सेना ने किया ढेर, मासूम बच्ची पर बरसाई थीं गोलियां | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
A top Lashkar-e-Taiba (LeT) terrorist, identified as Asif Maqbool Bhat, was killed in an encounter with security forces in Jammu and Kashmir's Sopore on Wednesday morning.

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में पुलिस ने मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का टॉप रैंक आतंकी आसिफ को मार गिराया गया. यह जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा मिली है. लश्कर का आतंकी आसिफ मकबूल भट हाल ही में सोपोर में एक फल व्यापारी के परिवार के 4 सदस्यों को गोली मारने और घायल होने के लिए जिम्मेदार था आपको बता दे जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने सोपोर में पुलिस की मुठभेड़ और धारा 370 हटाए जाने के बाद से अब वहां के हालातों को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि- जम्मू के सभी 10 जिले पूरी तरह सामान्य स्थिति में आ गए हैं। सभी स्कूल, कॉलेज और दफ्तर खुल गए हैं। लेह और कारगिल भी सामान्य है, कहीं किसी प्रकार का कोई प्रतिबंध नहीं है। 90 प्रतिशत से ज्यादा के इलाका प्रतिबंध मुक्त है। 100 प्रतिशत टेलीफोन एक्सचेंज भी काम कर रहे हैं।

#AsifMaqboolBhat #Article370 #LashkareTaiba