सरकारी जमीनों पर कब्जा जारी, विभाग एक दूसरे पर थोप रहे जिमेदारी

  • 5 years ago
सरकारी जमीनों पर कई लोगो की ओर से अवैध कब्जे किये जा रहे है। पाठनकोट और इसके आस पास नहरी विभाग को सरकारी जमीन पर कई लोगो ने अवैध रूप से अपने कब्ज़े कर रखे है। इस सम्बंध में जब नहरी विभाग के एसडीओ सुरिंदर सिंह कलेर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नहरों से साथ खाली पड़ी हुई जमीन पर पंजाब सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार इस जमीन पर वन विभाग की ओर से पौधे लगाए गए है और इसकी सारी देखरेख की जा रही है। अगर किसी ने भी सरकारी जगह पर कब्जा किया हुआ है तो वन विभाग को चाहिए कि वह वहाँ पर जा कर कब्जा धारियों के ख़िलाफ़ करवाई करे और उक्त स्थान को तारबंदी कर करके अपने कब्जे में ले।
वही इस सम्बंध में जब वह विभाग के डीएफओ संजीव तिवारी से बात की गई तो उन्होंने कहा की हम नहरी विभाग की टीम को साथ लेकर उक्त कब्जाधारियों के खिलाफ करवाई करेंगे। क्यो की भूमि का मलकाना हक उनके पास है और वह केवल इसकी देख रेख कर रहे है। कब्जा हटने के बाद जो जगह बचती है वह उसमे पौधे लगा कर तारबंदी करवा देंगे।
अगर दोनों विभाग अपनी अपनी जिमेदारी से पल्ला झाड़ते रहेंगे तो सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालो का हौंसला बढ़ता रहेगा। और सरकारी जमीनों पर कब्जा होने का यह सिलसिला लगातार चलता ही रहेगा।

Recommended