अवैध शराब बरामद

  • 5 years ago
पंजाब प्रदेश में नशा व तस्करो पर नकेल कसने के दावे प्रदेश सरकार व पंजाब पुलिस ठोक रही है लेकिन फिर भी स्रक्रिये नशा तस्कर नशे के धंधे को बेखौफ अंजाम दे रहे ! पिछले दिनी जिला कपूरथला के नशा तस्करी में बनाम गांव तोती बूटा ,नवा पिंड भाठा ,भोर ,सेचा ,लाटिया वाल के नशा तस्करो ने पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारियो को नशा ना बेचने की ग्रंटी देते उन्हें एफिडेविट दिए थे ! जिस के बाद भी इन गांव से सबंधित नशा तस्करो से कई किलो ग्राम हेरोईन व अन्य नशीले पर्दार्थ के साथ साथ अवैध शराब बरामद कपूरथला पुलिस कर चुकी ! ताजा मामला जिला कपूरथला के नशे वे नशा तस्करी में बदनाम गांव बूटा से सामने आया जहा आबकारी व थाना कोतवाली पुलिस ने गुप्त सूचना के अधार पर सांझे तौर पर गांव बूटा के नशा तस्कर बलविंदर सिंह व सुखदेव सिंह की कोठी में रेट कर इन दोनों भाइयो की कोठी के नीचे बने बेसमेंटो से एक ट्रक समेत 794 पेटिया चंडीगढ़ व हरियाणा मार्क इग्लिश अवैध शराब बरामद कर दो दोषियों को काबू करने में बड़ी सफलता प्राप्त की ती ---

Recommended