कन्नौज की बेटी ने मलेशिया में जीता गोल्ड

  • 5 years ago
कन्नौज. मलेशिया में आयोजित मलेशियन ओपन ट्रिपल्स में कन्नौज की बेटी मनु पाल ने गोल्ड हासिल कर देश का मान बढ़ाया है। मनु लॉन बाल्स खिलाड़ी हैं। मंगलवार को मनु का उनके गांव में जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि, सरकार जिस तरह से अन्य खेलों को प्रोत्साहित करती है, वैसे ही लॉन बाल्स को भी बढ़ावा मिलना चाहिए। 

Recommended