बाढ़ से सुरक्षित निकाली गई गर्भवती ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया
  • 5 years ago
भोपाल. राज्य में पिछले तीन दिन से लगातार जारी बारिश के बीच नदी-नालों में उफान के चलते अब तक आधा दर्जन से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय मौसम केंद्र ने आज भी राज्य के 8 जिलों में कहीं-कहीं घनघोर बारिश, 8 जिलों में अति भारी बारिश और 16 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं भदभदा के दो और कलियासोत डैम के तीन गेट अब भी खुले हैं। इधर, रायसेन के कोटवार गणेश गांव में बाढ़ से सुरक्षित निकाली गई गर्भवती महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है।





 

भोपाल में पिछले करीब तीन दिन से जारी बारिश से बड़ा तालाब समेत सभी डैम लबालब हैं। मंगलवार को यहां बादलों का डेरा है और रुक-रुक कर बारिश का क्रम जारी है। इधर, छतरपुर में धसान नदी में कई ग्रामीण फंस गए। मामला जिले के बमनौरा थाना क्षेत्र के कुटोरा गांव का है। जहां पर धसान नदी के टापू पर फंसे 2 परिवार के 9 लोग फंस गए थे। रेस्क्यू टीम ने आज सुबह सुरक्षित निकाल लिया। टापू पर फंसे लोग सोमवार को बकरियां चराने गए थे। 

 

बाढ़ से बचने के बाद गर्भवती ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया : रायसेन में सोमवार को बारना डैम का पानी छोड़ने के बाद कोटवार गणेश गांव में बाढ़ से सुरक्षित निकाली गई ज्योति सिलावट (26) ने बरेली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रात 10 बजे जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। मां और बच्चे पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं। ज्योति को डॉक्टर एवं होमगार्ड दल ने सोमवार को बाढ़ से रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया था। 

 

असल में, बारना डैम से पानी छोड़ने पर नदी की बाढ़ से घिरे गांव में गर्भवती ज्योति को आधे घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने अस्पताल पहुंचाया था। उनके साथ ही छह लोगों को भी बचाया गया था, जो उस महिला के साथ थे। रेस्क्यू के समय मौके पर कलेक्टर उमाशंकर भार्गव भी पहुंच गए थे। 
Recommended