Gear up रिव्यूः 125 सीसी के साथ बजाज 125 पल्सर की बड़ी शुरुआत:

  • 5 years ago
हमने पुणे शहर में बजाज की नई मोटरसाइकल पल्सर 125 को चलाया और जाना कि ये मोटरसाइकिल 125 सीसी सेगमेंट में पहले से मौजूद छह मोटरसाइकलों से कितनी अलग है और डेली कम्यूटिंग में ये पल्सर आपके कितने काम की है। इस टेस्ट में हमने इससे ऑफरोडिंग, सिटी राइड और बारिश के बीच हाईवे पर भी चलाया। इसमें लगाइंजन 12 पीएस की शक्ति व 11 एनएम का टॉर्कदेता है,जो इसेइस सेगमेंट की सबसे शक्तिशाली मोटरसाइकल बनाता है। देखें ये वीडियो और जानें ये मोटरसाइकल कितनी अलग है।

Recommended