देखें वीडियो, द्वारका में फटे बादल, मानव बस्तियों में बही नदी जैसी जलधारा, घर-मकान डूबे

  • 5 years ago
Watch Video: cloud burst in Devbhoomi Dwarka district, A lot of damage due to rain in villages

गांधीनगर। गुजरात में द्वारका जिले की कल्याणपुर तहसील भारी वर्षा से सिहर उठी। यहां आसोटा गांव में आज सुबह मानो बादल ही फट गए। चार घंटे में 15 इंच पानी बरसा। मूसलाधार बारिश से गांव में पानी ही पानी नजर आने लगा। गांव ऊंचाई कम होने की वजह से बाढ़ का संकट पैदा हो गया। कुछ ही घंटों में ऐसा लगने लगा जैसे कोई नदी बह रही हो। घर—मकान, रोड़—खंडजे जलधारा में डूबने लगे। बाजार में मौजूद दुकानें बंद करनी पड़ीं। आसोटा के निकट तालाब और बांध का जलस्तर में भी काफी बढ़ोतरी हुई। संकट में घिरे लोग घरों को छोड़कर ऊंची जगहों पर जाने लगे। भयंकर बारिश के चलते पालतू पशुओं की भी शामत आ गई। बादल फटने की घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने लगे।

Recommended