गणेशजी को तुलसी क्यों नहीं चढ़ाना चाहिए

  • 5 years ago
एक बार तुलसी ने गणेशजी से विवाह करने की प्रार्थना की थी, लेकिन गणेशजी ने तुलसी से विवाह करने से इंकार कर दिया था। इस बात से तुलसी क्रोधित हो गई थीं। तब उसने गणेशजी को दो विवाह होने का शाप दे दिया था। इस पर गणेशजी ने भी तुलसी को शाप दे दिया कि तुम्हारा विवाह एक असुर से होगा। एक राक्षस से विवाह होने का शाप सुनकर तुलसी ने गणेशजी से माफी मांगी। तब गणेश ने कहा तुम्हारा विवाह शंखचूर्ण से होगा, लेकिन तुम भगवान विष्णु को प्रिय होने के साथ ही कलियुग में मोक्ष देने वाली होगी, लेकिन मेरी पूजा में तुलसी चढ़ाना शुभ नहीं माना जाएगा। इसी वजह से गणेशजी की पूजा में तुलसी नहीं चढ़ाई जाती है।

 

Recommended