175 पेटियां अवैध शराब बरामद

  • 5 years ago
पठानकोट पुलिस ने नजायज शराब का पकड़ा ट्रक/ट्रक में 175 पेटियां पुलिस ने की बरामद/ट्रक चालक ओर उसका साथी मोके से हुए फरार/पीछा कर रही पुलिस मुलाजीमो के मोटर साइकल को ट्रक मारी टक्कर/पुलिस ने शराब तस्करी के।इलाबा इरादा कत्ल का मामला दर्ज कर शुरू की कारवाई
एंकर---पठानकोट पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने एक केंटर ट्रक को रोक कर जब तलाशी ली तो उस मे से 175 पेटियां अवैध शराब को बरामद किया/इसके इलाबा जब पुलिस ने एक सूचना के तहत जब ट्रक को रोकना चाहा तो ट्रक के साथ साथ चल रही कार के ड्राइवर ने पीछा कर रहे पुलिस वालों के मोटरसाइकल को टक्कर मारी जिसके चलते जब पुलिस द्वारा ट्रक को घेरा डाला गया तब ट्रक ड्राइवर ओर उसका साथी ट्रक को छोड़ कर मोके से फरार हो गए फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है
व/ओ---इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए डीएसपी सिटी रजिंदर मन्हास ने बताया कि जब पुलिस टीम मोटर साइकिल पर उनका पीछा कर रही थी तो शराब तस्करों ने उनके मोटरसाइकिल को अपनी कार के साथ टक्कर मारी। जिस में मोटरसाइकल पर बैठे पुलिस कर्मचारियो को मामूली चोटें भी लगी है। पुलिस की ओर से शराब तस्करी के साथ साथ आरोपियों पर धारा 307 के तहत इरादा कत्ल का मामला भी दर्ज किया गया है। आरोपियो को पकड़ने के लिये छापेमारी की जा रही है।

Recommended