Digvijay Singh का यू-टर्न, ISI से फंड के दावे पर घिरे तो दिग्विजय ने बताई ये वजह | वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
Digvijay Singh has turned back after all-round criticism from his controversial statement about the Bharatiya Janata Party (BJP). He clarified his statement and tweeted, 'Some channels are running that I have accused BJP that they spy on Pakistan by taking money from ISI. This is completely wrong

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह अपने बयानों के चलते अक्सर सुर्खियों में रहते हैं.आपको बता दें भाजपा और बजरंग दल को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद दिग्विजय सिंह ने सफाई दी है और बताया है कि उन्होंने यह दावा क्यों किया है. दिग्विजय ने ट्वीट किया, 'कुछ चेनल चला रहे हैं कि मैंने भाजपा पर यह आरोप लगाया है कि वे ISI से पैसा लेकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हैं. यह पूरी तरह से गलत है. बजरंग दल व भाजपा के आईटी सेल के पदाधिकारी द्वारा ISI से पैसे लेकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हुए मप्र पुलिस ने पकड़ा है. मैंने यह आरोप लगाया है जिस पर मैं आज भी कायम हूं. चैनल वाले ये सवाल भाजपा से क्यों नहीं पूछते.'......कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के भाजपा और बजरंग दल को लेकर दिए गए विवादित बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने जोरदार पलटवार किया है। दिग्विजय सिंह की विवादित टिप्पणी के खिलाफ बीजेपी के बड़े नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके खिलाफ मोर्चा खोला है। चौहान ने बीजेपी-आरएसएस की देशभक्ति की दुहाई देते हुए, कांग्रेस के नेताओं और दिग्विजय सिंह पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाया है। उन्होंने ये भी कहा है कि खबरों में बने रहने के लिए दिग्विजय सिंह जानबूझकर विवादित बयान देते रहते हैं।

#DigvijaySingh #Congress #ISI #BJP #BajrangDal
Recommended