ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई तेज रफ्तार कार

  • 5 years ago
मुरादाबाद. जिले के कुदंरकी इलाके में तेज रफ्तार कार की सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। जबकि चालक गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने बताया कि मूंढापांडे थाना क्षेत्र के मुहम्मद रफी की छोटी बहन मानसिक रूप से बीमार है और दो दिन से लापता है। शनिवार देर रात इसका पता लगने पर रफी परिजनों के साथ बहन के घर जा रहा था। कार में परिवार के पांच सदस्य सवार थे। कुंदरकी कस्बे के पास हाईवे पर कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी टैक्टर-ट्राली में घुस गई।

Recommended